बिजली विभाग की प्रताड़ना के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
मध्यप्रदेश
रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा नरसिंहपुर

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मध्यप्रदेश, 17 नवंबर:- नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में उमरपानी की टोरिया के पास एक पेड़ पर लटकी मिली लाश से इलाके में दहसत का माहौल बना हुआ है। मामला तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत का है जहां पर आज ऊमरपानी की टोरिया के पास एक पेड़ से तेंदूखेड़ा निवासी मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 52 साल का शव लटका हुआ मिला घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की प्रताड़ना के चलते मुन्नालाल ने फांसी लगाई है परिजनों का कहना है कि मुन्नालाल के पास बिजली के दो कनेक्शन थे। जिनको वह लगभग 10 साल पूर्व पीडी करा चुका था लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग का कहना था की दो लाख के लगभग बिजली का बिल मुन्नालाल के ऊपर बकाया है और अगर मुन्नालाल बिजली का बिल नहीं भरता तो उसे जेल में भेज दिया जाएगा इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि तेंदूखेड़ा पुलिस ने मुन्नालाल पर बिजली के बिल भरने का दबाव बनाया था और इसी के चलते मुन्ना लाल विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बाहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम हुए विवेचना शुरू कर दी है जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा की आखिर मुन्नालाल की मौत के कारण क्या है।