बेरोजगारी की वजह से प्रेमिका ने प्रेमी को दिया धोखा, तो प्रेमी ने खोली- बेवफा चाय की दुकान

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
मध्यप्रदेश, 23 नवंबर:- प्यार या प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है और इसमें अनेक भावनाओं व अलग अलग विचारो का समावेश होता है। प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है। आप देखते होंगे कि अक्सर प्यार में धोखा खाने के बाद लोग खतरनाक कदम उठा लेते हैं, कोई उदास रहने लगता है तो कई ऐसे भी आशिक होते हैं, जो सुसाइड करने की कोशिश करने लगते हैं, पर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब प्यार में धोखा मिलने के बाद लोग बिजनेस कर लेते हैं।
क्या है इस आशिक की कहानी- आजकल ऐसे ही एक दिलजले आशिक की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक दिलजले आशिक ने खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड पर चाय की दुकान खोल ली है और उसने दुकान का जो नाम रखा है, वो बड़ा ही गजब है। उसने अपनी चाय दुकान का नाम ‘M बेवफा चायवाला‘ रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने दुकान के नाम की शुरुआत में M अक्षर इसलिए लगाया है, क्योंकि इस अक्षर से उसकी गर्लफ्रेंड का नाम शुरू होता है, उसने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को न सिर्फ चिढ़ाने बल्कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी ये अनोखा नाम रखा है।
प्यार में धोखा खाये लोगो को सस्ते में मिलती है चाय- इस अनोखे नाम वाले चाय दुकान की खासियत ये है कि यहां प्यार में धोखा खाए लोगों को कम कीमत पर चाय मिलती है, वैसे तो चाय की कीमत 5 और 10 रुपये रखी गई है, लेकिन प्रेमी जोड़ों को जहां चाय के लिए 10 रुपये देने पड़ते हैं, तो वहीं दिलजलों को चाय पर 5 रुपये का ऑफर मिल जाता है, यानी उन्हें 5 रुपये में ही चाय मिल जाती है। दुकान चलाने वाले युवक का नाम अंतर गुर्जर है। आपको बता दे कि करीब 5 साल पहले एक शादी समारोह में युवक की मुलाकात एक लड़की से हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर मोबाइल पर लगातार उनके बीच बातचीत होने लगी, इस दौरान युवक ने लड़की के साथ शादी के सपने भी देख लिए, लेकिन उसका सपना तब टूटकर बिखर गया, जब लड़की की सगाई किसी और लड़के से हो गई प्रेम होने के बावजूद लड़की ने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया और इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि युवक बेरोजगार था।
बेरोजगारी की वजह से मिला धोखा तो खोल दी चाय की दुकान- प्रेमी से धोखा मिलने के बाद फिर क्या था, प्रेमिका से मिले इस धोखे को युवक भुला नहीं पाया और उसने सुसाइड करने का सोचा, पर उसके दोस्तों ने उसका हौसला बढ़ाया और सलाह दी कि अपनी बेवफ़ा प्रेमिका को कुछ बनकर दिखाओ, फिर प्यार में धोखा मिलने के करीब डेढ़ साल बाद उसने चाय की दुकान खोल दी और उसका नाम ‘M बेवफा चायवाला’ रखा, और हर कोई उसकी दुकान पर चाय की चुस्की लेने जरूर आता है।