भारी मात्रा में हथियार और बारूद के साथ चार संदिग्ध आतंकी पकड़ाए, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
आतंकियों के पास भारी मात्रा हथियार के साथ बारूद आरडीएक्स के मिलने की आशंका।
Thu, 5 May 2022

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
हरियाणा, 05 मई:- करनाल जिले के घरौंडा नगर में पुलिस ने तीन से चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है।
पकड़े गए आतंकियों से हथियारों के अलावा बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारूद आरडीएक्स हो सकता है। इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है।
आतंकियों के पकड़े जाने के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि यह लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने निकले थे।।