महिला बाल विकास विभाग के महिला अधिकारियों के साथ शिक्षक ने किया अभद्र व्यवहार

महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी करेली और सुपरवाइजर ने मिलकर निवारी थाना सहित पुलिस अधीक्षक और विधायक को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि निवारी गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत अरुण शर्मा ने उनके साथ बदसलूकी व अभद्र व्यवहार किया है जिसको लेकर अरुण शर्मा पर कार्यवाही होनी चाहिए वही महिला अधिकारियो के आवेदनों पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश देते हुए कहा है की जांच के बाद ही दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।
 
मध्यप्रदेश
रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा नरसिंहपुर मप्र

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मध्यप्रदेश, 11 नवंबर:- नरसिंहपुर जिले में अब महिला बाल विकास विभाग की महिला अधिकारी भी नही है सुरक्षित जी हां महिला बाल विकास विभाग के प्रभारी परियोजना अधिकारी करेली और सुपरवाइजर के साथ शिक्षा विभाग के एक शिक्षक ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौच का है। मामला महिला बाल विकास विभाग करेली के अंतर्गत आने वाले निवारी गांव का है जहां बीते दिवस महिला बाल विकास विभाग करेली में कार्यरत प्रभारी परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करने के लिए निवारी गांव पहुंचे तो निवारी गांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक अरुण शर्मा ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए गालियां दी।

जिससे नाराज महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी करेली और सुपरवाइजर ने मिलकर निवारी थाना सहित पुलिस अधीक्षक और विधायक को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि निवारी गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत अरुण शर्मा ने उनके साथ बदसलूकी व अभद्र व्यवहार किया है जिसको लेकर अरुण शर्मा पर कार्यवाही होनी चाहिए वही महिला अधिकारियो के आवेदनों पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश देते हुए कहा है की जांच के बाद ही दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी, बहरहाल जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा की पूरे मामले में दोषी कौन है।