पुराने विवाद को लेकर मचा खूनी संघर्ष, घात लगाकर 7 लोगो को किया गंभीर घायल
रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा नरसिंहपुर मप्र
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
नरसिंहपुर, 11 अप्रैल:- नरसिंहपुर के पलोहा में एक ही समुदाय के दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष ने घात लगाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के 7 लोगों पर जमकर मारपीट की जिन्हें घायल अवस्था में नरसिंहपुर अस्पताल लाया गया है, और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।
कल शाम को पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई थी जिसकी पलोहा थाने में शिकायत भी की गई थी, और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया था। लेकिन आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घात लगाकर खेत में काम करते समय हमला कर दिया हालांकि उक्त मामले में गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं एएसपी के मुताबिक आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों पर कार्यवाही की गई है साथ ही बॉन्ड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है और स्थिति भी अब नियंत्रण में है।