किराना दुकान से बेची जा रही थी अवैध शराब पुलिस ने दबिश देकर की कार्यवाही
पुलिस ने एक किराना दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की है जिसमें पुलिस ने बताया है कि मुखबिर के माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गांव में स्थित एक किराना दुकान से शराब बेची जा रही है जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची और दबिश देते हुए घेराबंदी कर किराना दुकान से लगभग 300 पाव जो 6 पेटी में रखी हुई थी।
Aug 13, 2023, 13:45 IST
रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा नरसिंहपुर मप्र
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
नरसिंहपुर, 13 अगस्त:- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम टिकरी में पुलिस ने एक किराना दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की है जिसमें पुलिस ने बताया है कि मुखबिर के माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गांव में स्थित एक किराना दुकान से शराब बेची जा रही है जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची और दबिश देते हुए घेराबंदी कर किराना दुकान से लगभग 300 पाव जो 6 पेटी में रखी हुई थी। जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए पुलिस थाना में सुरक्षित रखवाया है। वही पुलिस ने शराब कि कीमत लगभग 27 हजार रुपये होना बताई है और प्रकाश ठाकुर नामक युवक पर धारा 34 टू आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।