काले हिरण के शिकारियों और पुलिस में हुई मूठभेड, तीन पुलिसकर्मी शही

काले हिरण के शिकारियों ने सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को उतारा मौत के घाट,सीएम ने मामले को लेकर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का दिया आदेश
 
Global bharat news

       ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

भोपाल, 22 मई 2022।  एमपी  के गुना में शुक्रवार देर रात काले हिरण के शिकार करने वालों से पुलिस की मूठभेड हो गई जिसमे  शिकारियों ने सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी की हत्या का4 दिया। मुठभेड़ में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीरज भार्गव और सिपाही संतराम के रूप में हुई।

गुना में शुक्रवार देर रात हिरण के शिकार की सूचना पर पहुंची पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच मुठभेड़ हो गई  जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले पुलिसकर्मी  आरोन थाने में तैनात थे। शहीदों में एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीरज भार्गव और सिपाही संतराम शामिल हैं। जिस दौरान यह मूठभेड हुआ उस वक्त गप्राइवेट ड्राइवर लखन गिरी जीप चला रहा था और उसकी भी गोली लगने से हालात गम्भीर है। पुलिस अधिकारीयो ने बताया की बदमाश काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे ,घटनास्थल से हिरणों के चार सिर, दो हिरणें जिनके सिर नहीं है और एक मोर पक्षी का शव बरामद हुआ है। हिरण तस्करों को लेकर  मुख्यमंत्री भी कार्यवाही करने का आदेश दिए है।ब

ता दे कि अरोन थाना छेत्र के गुना  सागा बरखेड़ा गांव में काले हिरण की तस्करी का खुफिया जानकारी जब जब पुलिस को होगी तो पुलिसकर्मी इन तस्करों की गिरफ्तारी करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे ही थे कि शिकारियों के गैंग ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। सूचना जब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो तत्काल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी पहुंचकर कांबिंग शुरू कर दिए हालांकि इस दौरान सभी तस्कर फरार होने में सफल हो गए हैं।

 गुना के आरोन में हुई घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है। गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं। अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.।सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं