सड़क दुर्घटना में यात्री बस पलटने से एक कि मौत, 40 से अधिक घायल

बताया जाता है कि नरसिंहपुर बस सर्विस क्रमांक एमपी 49 0233 जबलपुर से यात्रियों को लेकर गोटेगांव होते हुए नरसिंहपुर तरफ जा रही थी करीब 52 सीट की क्षमता वाली बस में 100 से अधिक सवार यात्री सवार थे बस चालक मनमाने ढंग से बस को दौड़ा रहा था जैसे ही बस गोटेगांव दत्त के बंगला के पास पास पहुंची और अचानक चालक से बस का नियंत्रण हो गई और जाकर खेत में पलट गई।
 
सड़क दुर्घटना
रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा नरसिंहपुर मप्र

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मध्यप्रदेश, 30 अप्रैल:- नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव जबलपुर मार्ग पर गोटेगांव समीप दत्त के बंगला के पास जबलपुर से आ रही एक ओवरलोड यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और पास में स्थित एक खेत के किनारे पलट गई बस में सैकड़ों से अधिक यात्री सवार थे।

घटना में करीब 40 घायल है वही नरसिंहपुर निवासी एक युवती मुस्कान मेहरा, पिता देवेंद्र नेहरा उम्र 22 वर्ष युवती की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साथ ही गोटेगांव के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र श्रीधाम हॉस्पिटल के लिए भर्ती कराया गया है घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी है वहीं प्रशासन मौके की जांच कर घायलों को इलाज उपलब्ध कराने में जुट गया है।

घटना में बताया जाता है कि नरसिंहपुर बस सर्विस क्रमांक एमपी 49 0233 जबलपुर से यात्रियों को लेकर गोटेगांव होते हुए नरसिंहपुर तरफ जा रही थी करीब 52 सीट की क्षमता वाली बस में 100 से अधिक सवार यात्री सवार थे बस चालक मनमाने ढंग से बस को दौड़ा रहा था जैसे ही बस गोटेगांव दत्त के बंगला के पास पास पहुंची और अचानक चालक से बस का नियंत्रण हो गई और जाकर खेत में पलट गई जिसमें लगभग 40 से 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं वही प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है।।