यूपी में का बा- विवादित लोकगीत की गायिका नेहा सिंह राठौर पहुंची पटना

पत्रकारों से पूछने पर कि "पटना में का बा? "नेहा सिंह राठौर ने कहा कि "पटना में हमार नईहर वा महराज, पछे के कौन बात बा"? हमारा हाल चाल भी ठीक बा"
 
Neha Singh Rathore

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

पटना, 04 मार्च:- नेहा सिंह राठौड़ ने नोटिस के बारे में कहा कि "वह अनलीगल नोटिस था इस तरह के नोटिस पहले थाने में एफआईआर दर्ज की जाती है उसके बाद ही दी जाती है, लेकिन मेरे केस में थाने में कहीं एफआईआर दर्ज ही नहीं हुआ, इसलिए यह अनलीगल साबित हो गया है। उत्तर प्रदेश में ज्यादातर बुलडोजर इस्तेमाल हो रहे हैं इसके जवाब में नेहा सिंह राठौर ने कहा कि "जो अवैध तरीके से जमीन कब्जे कर रहे हैं उनको हटना तो जरूरी ही है।

जिस तरह से कानपुर में मां बेटी की जान चली गई प्रशासन की लापरवाही की वजह से इसलिए यह गलत है मैंने उस पर गीत लिखा भी है। बिहार के लोग बिहार से बाहर दिल्ली जैसे और बड़े शहरों में लोग छोटे-मोटे काम करते हैं तरकारी बेचते हैं गार्ड का काम करते हैं गाड़ियां चलाते हैं इस पर भी मैंने गीत लिखा है, नेहा सिंह राठौड़ ने इस गीत को गुनगुना कर पत्रकारों को भी सुनाया।