मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, हादसे में 27 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है और 8 गंभीर घायलों का इलाज जारी है।
 
मुंडका मेट्रो स्टेशन
रिपोर्ट- बुलंद मणि मिश्रा

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, 14 मई:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई, फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे आग पर काबू पा लिया गया। जिसकी जानकारी दमकल विभाग के डीवीजनल ऑफिसर सतपाल भारद्वाज ने दी, उन्होंने बताया कि अब तक इस हादसे में कुल 27 शव बरामद हुए हैं। वहीं आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम आग की सूचना मिलने पर दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी, इसके बाद से ही आग पर काबू पाने के साथ ही लोगों के रेस्क्यू का काम जारी था। दिल्ली पुलिस के अनुसार पूरे घटना क्रम के दौरान 60-70 लोगों को इमारत से निकाला गया था, वहीं हादसे में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और फिलहाल अभी आठ घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है।।