दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर हमले का मामला

 
Delhi High Court

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तीन विषय पर जांच कर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

  • पहला क्या CM आवास पर बंदोबस्त पर्याप्त था?
  • दूसरा सुरक्षा व्यवस्था की विफलता के कारण क्या रहे?
  • तीसरा सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदारी तय करना।
  • हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को अपनी स्टेटस रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में कोर्ट में दाखिल करने को कहा है।
  • इसके अलावा हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि भविष्य में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक ना हो। सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी रिव्यू किया जाए।
  • दिल्ली हाई कोर्ट मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली CM के आवास पर हुए हमले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह बेहद परेशान करने वाला मुद्दा है कि किसी संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के घर पर हमला हो जाए।
  • हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्टेट्स रिपोर्ट और घटना वालें दिन दिल्ली पुलिस की बंदोंबस्त से असंतुष्टि जाहिर की।
  • हाईकोर्ट ने CM की सुरक्षा के बंदोबस्त पर भी नाराजगी जाहिर की और दिल्ली पुलिस की करवाई पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस घटना में दिल्ली पुलिस की लापरवाही है।
  • साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर खुद इस मामले की देखे और इसपर एक रिपोर्ट दाखिल करे।
  • दिल्ली हाईकोर्ट अब 17 मई को मामले की अगली सुनवाई करेगा।
  • वही आज दिल्ली पुलिस ने मामले मे स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल किया जिसमें कहा गया है कि इस मामले में जांच चल रही सभी CCTV फुटेज की जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि अभी इस रिपोर्ट को किसी को नही दिया जा सकता।
  • दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सुरक्षा में हुई चूक को लेकर दिल्ली पुलिस हाई लेवल की इंक्वायरी भी कर रही है।।