दिल्ली के जहाँगीरपुरी में बुलडोज़र पर ब्रेक रहेगा जारी, सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला

सरकार 2 महीने में हलफनामा दे, फिलहाल जहांगीरपुरी में अतिक्रमण अभियान पर रोक जारी रहेगी, यथास्थिति बनी रहे, दो हफ्ते बाद फिर सुनवाई होगी।
 
Global Bharat

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

  • वकील दुष्यन्त दवे ने कहा कि इस कार्यवाई के जरिए समाज के एक तबके को निशाना बनाया जा रहा है।
  • दवे ने कहा जब MCD को पता चला की हम आदेश के खिलाफ कोर्ट जा रहे है तो इन्होंने ने 9 बजे से ही निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया जबकि 2 बजे से कार्यवाई करना था।
  • याचिकाकर्ता के वकील दवे ने कहा कि जहां हिंसा हो रही है वहां इस तरह के काम किया जा रहा है।
  • दवे ने कहा यह नेशनल इम्पोर्टेन्ट मामला है।
  • जस्टिस नागेश्वर राव ने दवे से पूछा इसमें राष्ट्रीय मुद्दा क्या है? यह एक इलाके से जुड़ा हुआ मामला है?
  • राष्ट्रीय मुद्दा तो दूसरी अर्जी से जुड़ा है।
  • दवे ने कहा दिल्ली में लगभग 1700 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियां हैं। जिनमें लगभग 50 लाख लोग रहते हैं। प्रसाशन तोड़फोड़ के लिए खास इलाके को चुनता है।
  • दवे ने कहा वो लोग गरीब है उनके घरों को तोड़ा जा रहा है। दिल्ली मे सैनिक फार्म और गोल्फ लिंक में जैसे इलाके भी है जहाँ पर निर्माण हो रहे है। वहाँ तोड़फोड़ करिए।
  • दवे ने कहा कि बिना सूचना के कार्रवाई की गई और जब अदालत ने यथास्थिति का आदेश जारी किया तब भी काफी देर बाद कार्रवाई रोकी गई।
  • दवे ने कहा ये देश संविधान और कानून के शासन से शासित है। यहां 30 साल से ज्यादा पुरानी दुकाने हैं।जे जे कालोनी, स्लम, गांव आदि के लिए नियम कानून बनाए गए हैं।
  • जस्टिस नागेश्वर राव ने कहा कि आप सिर्फ कानूनी उल्लंघन पर बात करें, आप अवैध निर्माण को लेकर पक्ष रखे।
  • जमीयत की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा अतिक्रमण की समस्या दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश की है, लेकिन यहां मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है। खासतौर पर रामनवमी के दिन ऐसा किया जा रहा है।
  • सिब्बल ने भी कहा कि एक समुदाय के लोगो को टारगेट किया गया है
  • सिब्बल ने कहा कि हम चाहते है कि कोर्ट आदेश दे, जिससे संदेश जाए कि देश में कानून से चल रहा है। हम चाहते है कि ध्वस्तीकरण पर रोक लगे।
  • नागेश्वर राव ने कहा कि हम पूरे देश में ध्वस्तीकरण न हो ऐसा आदेश नही जारी कर सकते।
  • दवे ने कहा कि कानून के मुताबिक 5 से 15 दिन का नोटिस मिलना चाहिए था। कोर्ट ने भी कई बार नोटिस की मियाद को बढ़ाया है।
  • उन्होंने कहा कि BJP नेता ने चिट्ठी लिखी और लोगों को बिना मौका दिए कार्रवाई हो गई। 
  • यहां जंगलराज जैसा चल रहा है।
  • SG ने केंद्र का पक्ष रखते हुए कहा कि जो भी कार्यवाई की गई वो अतिक्रमण हटाने के लिए किया गया। किसी एक समुदाय को टारगेट करने का आरोप सरासर गलत है।
  • SG ने कहा कि 22 मुस्लिम जबकि 88 हिन्दू बुलडोजर की कार्यवाई से प्रभावित हुए।
  • वकील एम आर शमशाद ने कोर्ट को बताया कि मेयर को कोर्ट के आदेश के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन उसके बाद भी डिमोलेशन जारी रहा। जस्टिस राव ने कहा कोर्ट का आदेश दिए जाने समय बताइए।
  • सिब्बल ने जवाब दिया कि 11.15 पर मेयर ने मीडिया में बयान दिया कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक करवाई करेंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ।

जहँगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रहेगी- जहँगीरपुरी में तोड़फोड़ पर कल का सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी रहेगा, कोर्ट ने सभी पक्षो को नोटिस जारी किया। कल का जहँगीरपुरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी रहेगा, मामले की सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी।।