रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी तो निगल गया रिश्वत के रुपए, अस्पताल पहुँची टीम
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
मध्यप्रदेश, 25 जुलाई:- मध्य प्रदेश के कटनी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा। लेकिन पटवारी ने आनन-फानन में रिश्वत की रकम मुंह में डाल लिए और उसे चबाकर अंदर निगल लिया। इसे देखकर लोकायुक्त टीम के अफसर भी हैरान हो गए, तत्काल पटवारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, ताकि उसके पेट से नोटों के टुकड़ों को बाहर निकाला जा सके।
लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया- लोकायुक्त के अधिकारी कमलकांत उईके ने बताया कि उनके पास चंदन सिंह नाम के एक शख्स ने शिकायत की थी कि पटवारी जमीन के सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। चंदन सिंह के मुताबिक, पटवारी ने 4500 रुपये रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी पटवारी का नाम गजेंद्र सिंह है। इसका वीडियो भी एक वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि पटवारी अस्पताल में बैठा है, और वह मुंह में कुछ चबा रहा है।
रिश्वत की रकम निगल गया पटवारी- लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि चंदन की शिकायत पर टीम ने गजेंद्र सिंह को रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया। फिर गजेंद्र सिंह ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली, तत्काल लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई। लेकिन, पटवारी ने उन्हें देखते ही नोट मुंह में डाल लिया और चबा-चबा कर निगल लिए। पूरा मामला कटनी जिले के बिलहरी का है। आरोपी पटवारी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसके मुंह से रिश्वत के नोट लुगदी के रूप में निकाले। वहीं, लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि पटवारी पूरी तरह से स्वस्थ है। बताया जा रहा है कि रिश्वत में दिए गए रकम बरामद नहीं किए जा सके हैं, घटना सोमवार की बताई जा रही है।