तीन साल से थाने में जप्त गाड़ियों से निकला चार करोड़ पचास लाख का हशीश

नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी इतना ही नही उन्होंने कहा कि हशीश की यह खेप नेपाल से होते हुए चेन्नई ले जाया जा रहा था तभी नरसिंहपुर में आरोपियों को दो गाड़ियों जिनका क्रमांक UP 78 FD 5857 और गाड़ी क्रमांक TN 05 AW 0965 के साथ पकड़ा था और इन गाड़ियों में अवैध मादक पदार्थ हशीश 118 किलो जप्त किया था और गाड़ी जप्त कर ली थी लेकिन एक बार फिर तीन साल बाद इन जप्त गाड़ियों से 86 किलो हशीश जप्त किया है जिनकी चार करोड़ पचास लाख कीमत बताई जा रही है।
 
मध्यप्रदेश
रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा नरसिंहपुर मप्र

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

मध्यप्रदेश, 01 सितंबर:- अतरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक नरसिहपुर के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अवैध कारोबारियों की धड़पकड़ एवं फरार वारंटीओ की तलाश हेतु, ऑपरेशन प्रहार, चलाया जा रहा है इसी दौरान पूर्व से फरार आरोपियों की धड़पकड़ एवं साथीदरानो से पूछताछ के दौरान नरसिंहपुर पुलिस को पता चला कि वर्ष 2020 में जप्त की गई दो चार पहिया वाहनों से हशीश पकड़ा गया था और उन गाड़ियों को जप्त कर लिया गया था लेकिन नरसिंहपुर पुलिस को सूत्रों के हवाले से पता चला कि जप्त की हुई गाड़ियों में अभी भी कुछ हशीश रखा हुआ है पुलिस ने न्यायालय से जप्त गाड़ियों की दो बारा तलाशी की अनुमति मांगी और वीडियो ग्राफी करते हुए गाड़ियों की तलाशी ली तो 2020 में पकड़े गई गाड़ियों से 86 किलो अवैध मादक पदार्थ हशीश जप्त की जिसकी कीमत 4 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरसिंहपुर जिले में होने वाले नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी इतना ही नही उन्होंने कहा कि हशीश की यह खेप नेपाल से होते हुए चेन्नई ले जाया जा रहा था तभी नरसिंहपुर में आरोपियों को दो गाड़ियों जिनका क्रमांक UP 78 FD 5857 और गाड़ी क्रमांक TN 05 AW 0965 के साथ पकड़ा था और इन गाड़ियों में अवैध मादक पदार्थ हशीश 118 किलो जप्त किया था और गाड़ी जप्त कर ली थी लेकिन एक बार फिर तीन साल बाद इन जप्त गाड़ियों से 86 किलो हशीश जप्त किया है जिनकी चार करोड़ पचास लाख कीमत बताई जा रही है।