खेत में मिला खजाना, खुदाई के दौरान किसान को मिले चांदी के सिक्के

किसान अपने खेत में बने मंदिर के पास टीन सेट का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान पिलर के लिए गड्ढे हो रहे थे तभी एक गड्ढे में धातु की आवाज सुनाई दी और जब उसे देखा गया तो उसमें सिक्कों से भरा एक मिट्टी का मटका मिला।
 
मध्यप्रदेश
रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

नरसिंहपुर, 06 सितंबर:- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के ग्राम लोकीपार के एक किसान को खेत में निर्माण के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं। सिक्कों में 1904 और विक्टोरिया की तस्वीर अंकित है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा तैयार किया है। आज दोपहर 12.30 बजे पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी जिले का एक किसान अपने खेत में बने मंदिर के पास टीन सेट का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान पिलर के लिए गड्ढे हो रहे थे तभी एक गड्ढे में धातु की आवाज सुनाई दी और जब उसे देखा गया तो उसमें सिक्कों से भरा एक मिट्टी का मटका मिला। जिसमें रानी विक्टोरिया के शासनकाल के सन 1904 के चांदी के सिक्के भरे हुए थे।