जरा हट के: जी हां बन्दर भी जानते हैं अदरक का स्वाद।

 
जरा हट के: जी हां बन्दर भी जानते हैं अदरक का स्वाद।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: विकास पाण्डेय

13 जुलाई 2021
इंदौर मध्य प्रदेश।
इंदौर जिले के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बंदर है जो “बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद” कहावत को उल्टा साबित कर दिया। जी हां आपने सही सुना। दरअसल यह बन्दर इंदौर के प्राणि संग्रहालय में है और ये अदरक वाली चाय का शौकीन है। ये अदरक वाली चाय पीना बेहद पसंद करता है। यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन तस्वीरों से स्थितयां एकदम साफ हैं बन्दर बैठकर अदरक वाली चाय की चुस्कियों का मज़ा लेने में मशगूल है। ये बन्दर पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।इसकी माँ की करंट लगने से मौत हो गयी थी तब यह बन्दर दो दिन का था। करंट की चपेट में आने से ये बन्दर भी घायल हो गया था। पास के ग्रामीण इलाके से बचाकर इसको चिड़ियाघर लाया गया था। चिड़ियाघर प्रबंधन ने इसका नाम ‘टिया’ रखा है । यह बन्दर अन्य बंदरों से बिल्कुल अलग है फल खाना आमतौर पर बंदरों की पसंद होती है लेकिन यह तो अदरक के स्वाद का दीवाना है। इसको अदरक वाली चाय पीना बेहद पसन्द है। चिड़ियाघर के कैंटीन में जब-जब अदरक वाली चाय बनती है तो ये बन्दर चाय पीने के लिए कैंटीन पहुंच जाता है। जब कोई पर्यटक कैंटीन में चाय पीने के लिए आता है तो ये बन्दर चाय की मेज पर पहले से मौजूद रहता है। चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताते हैं कि ये बन्दर चिड़ियाघर के माहौल में पूरी तरह ढल चुका है। अदरक वाली चाय का चस्का इसको कुछ इस कदर लगा है कि जब तक इसको अदरक वाली चाय न मिल जाये तब तक ये चिड़ियाघर प्रबंधन की नाक में दम किये रहता है।