शराब कांड में लखनऊ पुलिस कमिश्नर और दो आबकारी अधिकारी हटे। दो आबकारी निरीक्षक निलम्बित।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ व फिरोज़ाबाद में जहरीली शराब से हुई मौत के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को देर रात बड़ी कार्रवाई कर दी।
 
शराब कांड में लखनऊ पुलिस कमिश्नर और दो आबकारी अधिकारी हटे। दो आबकारी निरीक्षक निलम्बित।

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 18 नवम्बर।
लखनऊ के शराब कांड में प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को हटा दिया है।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ व फिरोज़ाबाद में जहरीली शराब से हुई मौत के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को देर रात बड़ी कार्रवाई कर दी।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय को हटाने के साथ लखनऊ व फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी भी हटा दिए गए हैं और इन दोनों जिलों के आबकारी निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को हटाकर उनके स्थान पर डीके ठाकुर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। सुजीत पाण्डेय को एडीजी पीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है।

दो अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी नई नियुक्ति मिली है। जी के गोस्वामी को एटीएस का आईजी बनाया गया है। वह हाल ही में सीबीआई से लौटे हैं। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक बनाया गया है।

शराब मामले में योगी सरकार ने लखनऊ व फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय और फिरोजाबाद के आबकारी निरीक्षक आरके सिंह को निलंबित किया गया है।

मंगलवार को देर रात हुए इस फैसले के अनुसार फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राम स्वार्थ चौधरी और लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हें प्रयागराज में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है

उल्लेखनीय है कि बीती 13 नवम्बर को लखनऊ के बंथरा इलाके में एक कोटेदार द्धारा बेची जा रही मिलावटी शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग बीमार हुए थे।

इसी तरह फिरोजाबाद जिले में भी जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हुई थी। यह सभी निलम्बन के आदेश आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी की ओर से जारी किए गए हैं।