क्या आपके कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में ज्यादा ऐप्स इंस्टाल करने से फोन हो जाता है स्लो या फुल

जब आप फोन पर कोई नया ऐप डाउनलोड करेंगे और आपके फोन का स्टोरेज फुल होगा, तो आपके डिवाइस में एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी। इसमें auto-archive को चालू करने की परमीशन मांगी जाएगी। जब एक बार इसे एक्टिवेट कर देंगे तो आपके डिवाइस में बेहद कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स पार्शियली हट जाएंगे।

 
Does installing more apps in your low storage smartphone make the phone slow or full?
तो आप Google के इस नए फीचर से बिना कोई ऐप डिलीट किए फोन का स्पेस फ्री कर सकते है, जानिए कैसे....

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

टेक्नोलॉजी, 12 अप्रैल:- अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो इसमें कई सारे ऐप्स भरे पड़े होंगे। हालांकि कम स्टोरेज वाले फोन्स में ज्यादा ऐप डाल दिए जाएं तो डिवाइस थोड़ा स्लो हो जाता है, या फिर ये हैंग होने लगता है। लेकिन अब ज्यादातर चीजें ऐप पर उपलब्ध हैं, घर की ग्रॉसरी मंगवाने से लेकर बिल भरने तक सारे जरूरी कामों के लिए ऐप बना दिया गया है। अब दिक्कत ये है कि इतने सारे ऐप कोई अपने फोन पर रखे कैसे? आज नहीं तो कल हर कोई ऐप स्टोरेज की समस्या से जूझ रहा होता है।

क्या है Google Auto-archive फीचर- गूगल एंड्राइड यूजर्स के लिए Auto-archive फीचर लेकर आया है। इसके बाद आप बिना कोई ऐप डिलीट किए फोन का स्पेस फ्री कर सकते हैं, इस फीचर के साथ फोन में कम इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स को पार्शियली हटाया जाता है। इससे फोन का काफी सारा स्टोरेज स्पेस खाली हो जाता है। ध्यान रहे इस फीचर से कोई भी ऐप डिलीट नहीं होगा, बल्कि सिर्फ स्टोरेज खाली किया जाएगा। यानी इसके बाद भी आपके फोन में ऐप के आइकॉन नजर आएंगे। साथ जिस ऐप को पार्शियली हटाया जाएगा उसके आइकॉन पर क्लाउड का सिंबल नजर आएगा।

कैसे करेंगे दोबारा इस्तेमाल- अगर आप पार्शियली हटाए गए ऐप को दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको बस इसके आइकॉन पर क्लिक करना है। हालांकि यह तभी तक मुमकिन होगा जब तक कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, साथ ही अर्काइव किए गए ऐप्स में आपका लॉग इन डेटा और दूसरी डिटेल्स सेव रहेंगी 

कैसे करे इस्तेमाल- जब आप फोन पर कोई नया ऐप डाउनलोड करेंगे और आपके फोन का स्टोरेज फुल होगा, तो आपके डिवाइस में एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी। इसमें auto-archive को चालू करने की परमीशन मांगी जाएगी। जब एक बार इसे एक्टिवेट कर देंगे तो आपके डिवाइस में बेहद कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स पार्शियली हट जाएंगे।