औरैया में व्यापारी की निर्मम हत्या खेत मे मिला शव, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस।।

 
औरैया में व्यापारी की निर्मम हत्या खेत मे मिला शव, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

औरैया:- जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनेमऊ गांव में व्यापारी की निर्मम हत्या किए जाने से गांव में सनसनी फैल गई है, हत्या करने के बाद आरोपी खेत में शव फेंक कर फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है। जिसको देखते हुए गांव में पहुंचा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, व्यापारिक लेन-देन में यह हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनेमऊ के रहने वाले व्यापारी कैलाशनाथ दीक्षित का गांव के साथ व्यापारिक लेन-देन के चलते लाखों रुपए बकाया था। जिसके बाद गांव के ही कुंवर बहादुर व अन्य तीन युवक पहले देर रात घर से व्यापारी कैलाश नाथ दीक्षित को अपने साथ ले गए और तड़के सुबह खेत में उनका शव पड़ा दिखाई देने के बाद परिजनों ने कुंवर बहादुर व हाकिम समेत 3 लोगों पर रॉड मारकर निर्मम हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। हत्या के पीछे व्यापारिक लेन-देन की बात सामने आ रही है। परिजनों का कहना है, कि कुंवर बहादुर ने कैलाश नाथ से 25 लाख रुपए उधार लिए थे और उसी के लेन-देन की बात काफी दिनों से चल रही थी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।।