हिन्दी मासिक पत्रिका “ग्लोबल भारत” के जून माह के अंक का आज अपराह्न तीन बजे विमोचन हो रहा है।

"ग्लोबल भारत" पत्रिका के सम्पादक बृजेश मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों, पत्रकारों और लेखकों को इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल विमोचन समारोह में आमंत्रित किया है।
हिन्दी मासिक पत्रिका “ग्लोबल भारत” के जून माह के अंक का आज अपराह्न तीन बजे विमोचन हो रहा है।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 4 जून।

हिन्दी मासिक पत्रिका “ग्लोबल भारत” के जून माह के अंक का आज अपराह्न तीन बजे विमोचन हो रहा है।

“ग्लोबल भारत” पत्रिका के सम्पादक बृजेश मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों, पत्रकारों और लेखकों को इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल विमोचन समारोह में आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि “ग्लोबल भारत” समाचार पत्रिका दुनियादारी में भारतीय सुगंध को ढूंढने का एक विनम्र प्रयास है। यह खबरों, समाचारों और सूचनाओं से परे जाकर भारत को आगे रखेगी।

उन्होंने कहा कि इस पत्रिका का लक्ष्य है – सशक्त और आत्मनिर्भर भारत। हमारी टीम खबरों को सनसनीखेज बनाने में विश्वास नहीं करेगी। यह पूरी संजीदगी से जन सरोकारों को व्यक्त करेगी।

सम्पादक ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से हम अपने पाठकों को संपादकीय, आवरण कथा, सम-विषम, आपका प्रसंग, सेहत चर्चा, जेब खर्चा, विक्रम सर, समसामयिक, व्यंगात्मक, और पाठकों द्वारा प्रेषित या पाठकों की मांग पर अन्य प्रकार के आलेख, खानपान/ स्वास्थ्य/ स्वच्छता तथा आर्थिक विषयों पर नियमित रूप से प्रस्तुत करेंगे।

बृजेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह किसी पुष्प की प्रासंगिकता उसकी खुशबू से होती है उसी प्रकार किसी रचना की प्रासंगिकता उसके पाठकों के जुड़ाव से होती है।

उनका कहना है कि हमारी पूरी टीम उत्साह एवं उद्यम से इस पत्रिका का सृजन कर रही है। आशा है आपको पसन्द आएगी।

उन्होंने पाठकों का समर्थन, सुझाव एवं सहयोग मांगते हुए कहा कि सभी के सुझाव इसे प्रासंगिक एवं सुसज्जित बना सकते हैं। इसलिए हमारा उत्साहवर्धन करते रहें।

सम्पादक बृजेश मिश्रा ने सभी पाठकों और सहयोगियों को वर्चुअल विमोचन समारोह में आमंत्रित किया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए Zoom App डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/82877494701

Meeting ID: 828 7749 4701

“ग्लोबल भारत” हिन्दी मासिक पत्रिका का वर्चुअल विमोचन समारोह-

Time: Jun 4, 2021 03:00 PM India