अंबेडकरनगर में टाप टेन अपराधी खान मुबारक की काली कमाई से बने रिश्तेदार के घर पर पुलिस का बुलडोजर चला।

खान मुबारक का नाम टापटेन अपराधियों में शामिल है। उस पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। बसखारी थाने के मकोइया में यह घर उसकी अवैध सम्पत्ति से बनाया गया था।
 
अंबेडकरनगर में टाप टेन अपराधी खान मुबारक की काली कमाई से बने रिश्तेदार के घर पर पुलिस का बुलडोजर चला।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 14 जुलाई।

अंबेडकरनगर में टाप टेन अपराधी खान मुबारक की काली कमाई से बने रिश्तेदार के घर पर पुलिस का बुलडोजर चला।

इस दौरान सैकड़ों की भीड़ जुटी रही, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते इसमें रुकावट डालने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।

खान मुबारक का नाम टापटेन अपराधियों में शामिल है। उस पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। बसखारी थाने के मकोइया में यह घर उसकी अवैध सम्पत्ति से बनाया गया था।

खान मुबारक की अवैध संपत्तियों का आकलन कर इसे नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने मकोइया में बने उसके बहनोई के मकान को ध्वस्त कराया।

इसके पूर्व उसकी बहन शब्बो के नाम पर हंसवर में बने कांप्लेक्स तथा हरसंहार में बने खान मुबारक के पुश्तैनी मकान को ढहाया गया था। साथ ही उसकी तमाम चल-अचल संपत्तियां सील की गई थीं।

हाल में लखनऊ स्थित कांप्लेक्स को भी पुलिस ने सील किया था। जहांगीरगंज में खान मुबारक के गुर्गे रेहान तथा टांडा में उसके दाहिने हाथ परवेज पर भी पुलिस का चाबुक चला।

परवेज को एसटीएफ ने गोरखपुर में मुठभेड़ में मार गिराया तो उसके बहनोई उमर पर खान मुबारक की काली कमाई इकठा करने का आरोप है।

पीडब्ल्यूडी का दावा है कि उसके बहनोई ने विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनवाया था। इन्हीं आरोपों के चलते हंसवर और बसखारी पुलिस तथा पीडब्ल्यूडी के संयुक्त अभियान में मकोइया में बड़ी कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक, सीओ सिटी अशोक कुमार सि‍ंह, पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष हंसवर प्रदीप सिंह ने बताया कि खान मुबारक के अन्य सहयोगियों की संलिप्तता का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही उन संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।