यूपी की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा एक्शन, एआरटीओ ऑफिस में छापा।।

 
यूपी की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा एक्शन, एआरटीओ ऑफिस में छापा।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एआरटीओ परिसर में सतर्कता विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी हुई जिसमें 15 दलाल मौके पर से पकड़े गए साथ ही 4 लाख रुपए और कंप्यूटर तथा अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं अवैध धन उगाही की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हुई बड़ी कारवाई।

दरअसल पूरा मामला थाना सदर बाजार के नियामतपुर गांव में स्थित एआरटीओ ऑफिस में अवैध वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थी दलाल एआरटीओ ऑफिस में पूरी तरीके से सक्रिय थे जिसके बाद आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एआरटीओ दफ्तर में बरेली की सतर्कता विभाग की टीम और शाहजहांपुर एसपी एस आनंद के नेतृत्व में कई थानों की टीम ने एक साथ छापा मारा छापेमारी के दौरान एआरटीओ ऑफिस में भगदड़ मच गई संयुक्त टीम ने मौके पर से 15 दलालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है टीम ने दलालों के पास से 4 लाख रुपए कंप्यूटर तथा लाइसेंस से संबंधित अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं, फिलहाल संयुक्त टीम दलालों को हिरासत में लेकर वाहन लाइसेंस के नाम पर एआरटीओ ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार की जानकारी ले रही है।।