पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की महिला जूली का मामला आया सामने

अजय और जुली की प्रेम कहानी भी PUBG से शुरू हुई और अब...
 
Seema aur Haidar love story

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मुरादाबाद,17 जुलाई। ऑनलाइन पब जी गेम खेलते खेलते प्रेम में देशों के बीच बनी सरहद को लांघकर अपने प्रेमी के पास अपने चार बच्चों के साथ पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की प्रेम कहानी अभी ठीक से लोग समझ भी नही पाए हैं, कि मुरादाबाद की सुनीता नाम की महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सनसनी फैला दी है।

सुनीता ने एसएसपी मुरादाबाद को एक शिकायती पत्र सौंपा है उसने उस शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से व्हाट्सएप पर चैटिंग द्वारा बात करता था, बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला 3 महीने पहले अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद में आती है और फ़िर कुछ मुरादाबाद में रहने के बाद मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू रीति-रिवाजों से उसके बेटे अजय से शादी कर लेती है।

 शिकायतकर्ता सुनीता के मुताबिक़ कुछ समय पहले बांग्लादेशी महिला जूली अपनी वीज़ा में समय बढ़वाने की बात बोलकर बांग्लादेश जाने के लिएं मुरादाबाद से कलकत्ता जाने के लिएं निकली तो उसका बेटा अजय भी साथ चला गया, कलकत्ता जाने के कुछ दिन बाद अजय ने कॉल कर बताया कि वो गलती से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में पहुंच गया है।

 सुनीता का कहना है कि मेरा बेटा अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि मां मैं बांग्लादेश में हूं 10 - 15 दिन में वापस आ जाऊंगा लेकिन कुछ दिन बाद अजय को फोन दोबारा आता है और वह अपनी मां से पैसों की मांग करता है कि मुझे पैसों की जरूरत है कुछ पैसे भेज दो और फोन कट जाता है उसके बाद सुनीता के व्हाट्सएप मोबाईल नंबर पर उसके बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो आते हैं। 

महिला अब न्याय के लिए दर दर भटक रही है, पीड़िता ने न्याय पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई है कि  प्रधानमंत्री उसके बेटे अजय को बांग्लादेश से वापस भारत बुलवा दें।