सुबह उठकर बहू के पैर न छूने पर सास-ससुर ने दर्ज की शिकायत, बहू भी जिद पर अड़ी

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
आगरा, 05 जून:- यूपी के जनपद आगरा से एक मामला सामने आया है, जहां पर सुबह उठकर बहू के पैर नहीं छूने पर सास ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई। सास ने कहा देखिए यह अकेली बहु है सुबह उठकर यह हमारे पैर नहीं छूती है। इसको कहा भी था लेकिन मानने को तैयार ही नहीं है। जब तक यह मानेगी नहीं इसको हम नहीं ले जाएंगे। यह पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र में सरकारी शिक्षक सास-ससुर अपनी बहू की शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायत को देखकर काउंसलर भी हैरान रह गए, परामर्श केंद्र में सरकारी स्कूल में तैनात सास-ससुर ने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज की। सास ससुर दोनों शिक्षक हैं उनकी तैनाती अलीगढ़ में निवास सिकंदरा के पास एक कालोनी है। काउंसलर ने बताया कि सास का आरोप है कि बहू सुबह उठकर उनके पैर नही छूती है। इससे वो आहत हैं, उनको सम्मान नहीं देती इसलिए हम इसे रखना नहीं चाहते।
बहू ने बताया- वहीं बहू का कहना है कि सुबह उठकर सबसे पहले भगवान के पैर छूती हूँ, और अपने सास-ससुर का मैं सम्मान करती हूं। लेकिन सुबह उठकर मैं अपने सास-ससुर का पैर नही छू सकती। वही बहू का आरोप है कि सास-ससुर दोनों शिक्षक हैं, जबकि उसका पति इंजीनियरिंग करने के बाद भी बेरोजगार है। ऐसे में उसे खर्चे के लिए सास-ससुर से कहना पड़ता है। इस एवज में वह अपनी मनमर्जी से काम करवाना चाहते हैं। बहू का कहना है कि जब अवसर होते हैं तो पैर छूते हैं। लेकिन अब मैं रोजाना पैर नहीं छू सकती। यह मेरी भी जिद है। जब शादी हुई थी बताया गया था की पति इंजीनियर है, लेकिन अब पति कुछ नहीं करता।