पाताल कोट एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगी में लगी भीषण आग, मची अफ़रातफ़री
आगरा के भाडई स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना पर पहुंचे रेलवे विभाग की अधिकारी शुरू किया जांच
Oct 25, 2023, 17:27 IST

आगरा ।मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। बुधवार दोपहर को हुई इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आग में दो यात्री आग की चपेट में आ गए। ट्रेन में लगी आग मची चीख पुकार मच गई। प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
आगरा-मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। अधिकारी मौके पर पहुँचकर जांच कर रहे है।#Agra #Train #Railway #Patalkotexpress #Burningtrain pic.twitter.com/6SIBuRhWF0
— Global Bharat News (@Global__Bharat) October 25, 2023
बाकी डिटेल का थोड़ी देर में