नगर निगम से मांगी गई आरटीआई में हुआ बड़ा खुलासा, अलीगढ़ में बनी ऐतिहासिक जामा मस्जिद है सार्वजनिक जगह पर

इस मस्जिद का मालिकाना हक भी किसी का नहीं दर्शाया गया है, लगभग 300 वर्ष पहले अंग्रेजों के शासन काल में 3 बीघा जमीन में मस्जिद का निर्माण कार्य कराया गया था, पंडित केशव देव शर्मा ने कहा है, इस मस्जिद को लेकर मैंने डीएम के अलावा अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है, अवैध रूप से बनी मस्जिद को तत्काल तोड़ा जाए।
 
Live news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

अलीगढ़, 13 मई:- नगर निगम से मांगी गई आरटीआई में हुआ बड़ा खुलासा, लगभग 3 बीघा जमीन में बनी ऐतिहासिक जामा मस्जिद है सार्वजनिक जगह पर, अलीगढ़ जिले की ऊपरकोट पर है सबसे बड़ी है जामा मस्जिद, लगभग 300 वर्ष पहले अंग्रेजों के शासन काल में बनाई गई थी मस्जिद, आईटीआई में मस्जिद का मालिकाना हक भी नहीं दर्शाया गया किसी का भी, नगर निगम मस्जिद से वसूलता है हाउस टैक्स, अवैध रूप से बना रखी है मस्जिद, 1 वर्ष पहले केशव देव शर्मा द्वारा मांगी गई आईटीआई में हुआ खुलासा, अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी जामा मस्जिद को लेकर पूछा गया था सवाल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव शर्मा द्वारा कोतवाली थाना इलाके के ऊपर कोर्ट पर बनी ऐतिहासिक मस्जिद को लेकर नगर निगम में आरटीआई पिछले वर्ष डाली गई थी, नगर निगम द्वारा आईटीआई में दिए गए जवाब में कहा गया है, यह मस्जिद सार्वजनिक जगह पर बनी हुई है, इस मस्जिद का मालिकाना हक भी किसी का नहीं दर्शाया गया है, लगभग 300 वर्ष पहले अंग्रेजों के शासन काल में 3 बीघा जमीन में मस्जिद का निर्माण कार्य कराया गया था, पंडित केशव देव शर्मा ने कहा है, इस मस्जिद को लेकर मैंने डीएम के अलावा अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है, अवैध रूप से बनी मस्जिद को तत्काल तोड़ा जाए, आगे उन्होंने कहा है, मस्जिद को नहीं तोड़ा गया तो मैं कोर्ट की शरण लूंगा, जानकारों की माने तो यह मस्जिद अंग्रेजों के शासन कल में 4 वर्ष में बनकर तैयार हुई थी, अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी इस मस्जिद को लेकर अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा था, ऊपरकोट की जामा मस्जिद का निर्माण 1724 में कोल तहसील के गवर्नर रहे साबिर खान ने कराया था, 1728 में मस्जिद बनकर तैयार हो गई थी, जानकारों की मानें तो स्वर्ण मंदिर से 3 गुना गोल्ड मस्जिद पर लगा हुआ है, यानी, 6 कुंटल गोल्ड लगा हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने जानकारी देते हुए बताया है, जामा मस्जिद को लेकर नगर निगम द्वारा दिए गए आरटीआई के जवाब में मस्जिद को अवैध ठहराया गया है, निश्चित तौर पर योगी जी का बुलडोजर यहां भी चलेगा, बुलडोजर लगातार अवैध निर्माण को ढहा रहा है, उन्होंने कहा है, इस मस्जिद को लेकर मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी पत्र लिखूंगी।।