प्रयाग दक्षिण में माधवनगर स्थित देवगिरी शाखा में शाखा संगम का आयोजन हुआ।

प्रयाग दक्षिण में माधवनगर स्थित देवगिरी शाखा में शाखा संगम का आयोजन हुआ।
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, 30 जनवरी।
इस अवसर पर माननीय संघचालक श्रीमान विद्याशंकर जी, माननीय सह संघचालक श्रीमान विजय जी, भाग समरसता प्रमुख श्रीमान रविन्द्र जी, भाग अभिलेखागार प्रमुख श्री कृष्ण मनोहर जी आदि उपस्थित रहे।
इस शाखा संगम में नगर की 11 शाखाओं ने मिलकर शाखा लगाई। विशेष बात यह रही कि इस "शाखा संगम" में दैनिक शाखा जिस प्रकार से लगती है उसी प्रकार से सामूहिक रूप से सामूहिक रूप से इसमें भी योग, गीत, परिचर्चा, खेलकूद, शारीरिक, बौद्धिक, प्रार्थना सब कुछ हुआ।
संघ कार्यालय आनंदा आश्रम के प्रमुख आदरणीय बलिराम जी का बौद्धिक उद्बोधन प्रेरणादायक रहा। उन्होंने दैनिक शाखा के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से आज संगठन की शक्ति के चलते देश अपने महत्वपूर्ण कार्यों को कर रहा है और नित्य नई सफलताओं की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह श्रीमान देवेश जी और मुख्य शिक्षक श्री शिव प्रकाश जी द्वारा किया गया। प्रार्थना श्री भारतेंदु जी द्वारा की गई।