प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में बीती रात हुई वारदात, पांच लोगों की हत्या से गांव में मचा हड़कंप। मृतक में 42 वर्षीय राहुल तिवारी, पत्नी 38 वर्षीय प्रीति, तीन बेटियों उम्र 12, 07 और पांच वर्ष की हुई हत्या। अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था, सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, फारेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके के लिए हुई रवाना।
 
Global Bharat

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रयागराज, 16 अप्रैल:- यूपी के जनपद प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा पार खागलपुर गांव में बीती रात एक परिवार के 5 लोगो की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई है, सूचना मिलने पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची है, और फारेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके के लिए रवाना हुई है, फिलहाल हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में पति-पत्नी राहुल तिवारी और प्रीती के अलावा तीन बेटियां माही, पीहू और पोहू शामिल हैं। मृतक परिवार कौशांबी का रहने वाला है, वह नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था।

Global Bharat

गौहरी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई थी हत्या- गौरतलब है कि प्रयागराज के गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही गोहरी गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी, वहीं पुलिस अब तक इस मामले में खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं अब एक बार फिर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके पर जांच की जा रही है हत्या के पीछे की वजह क्या है जल्द ही बताई जाएगी।

2 जुलाई 2020 में छेमार गैंग ने एक ही परिवार के 4 लोगो को उतारा था मौत के घाट- प्रयागराज जिले के होलागढ़ में 2 जुलाई 2020 को एक ही परिवार चार लोगों का बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने इसके पीछे घुमंतू जाति के ‘छेमार गैंग’ का हाथ बताते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और लूट की कुछ रकम भी बरामद किया था। इस मामले में प्रयागराज के होलागढ़ थानाक्षेत्र के देवापुर गांव में 2 जुलाई की रात क्लिनिक चलाने वाले विमलेश पांडेय, इकलौते बेटे प्रिंस, दो बेटियों सृष्टि और श्रेया की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, जबकि इसी घटना में विमलेश की पत्नी रचना पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दिक्षित ने बताया था कि इसके पीछे जिस छेमार गैंग का हाथ है वह बहुत ही खतरनाक गैंग है। इस गैंग के लोग घुमंतू जाति के होते हैं। ये दिन में कहीं भी डेरा डालकर प्रवास करते हैं और इलाके की रेकी कर रात में वहां लूटपाट और हत्या करते हैं। इस गैंग की एक और खास बात यह है कि इसमें सरगना वही सरगना वही बन सकता है जिसने कम से कम 6 हत्याएं की हों। इसी वजह से गैंग का नाम छेमार गैंग पड़ा है। यह गैंग तीन राज्यों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।।