उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम बमबाज का बेटा आबिद गिरफ्तार‌।

खुल्दाबाद पुलिस ने आबिद को घनश्याम कालोनी के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 6 जिंदा बम भी बरामद किए हैं, और उसको विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम बमबाज का बेटा आबिद गिरफ्तार‌।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज, 18 जून।

खुल्दाबाद पुलिस ने आबिद को घनश्याम कालोनी के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 6 जिंदा बम भी बरामद किए हैं, और उसको विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, आबिद चांदनी और अब्दुल रहमान का बेटा है, और गुड्डू मुस्लिम पिछले कई सालों से चांदनी और उसके बच्चों के साथ रह रहा था।

प्रयागराज में चकिया चौराहे पर ही गुड्डू मुस्लिम ने आबिद चिकन मटन शॉप खुलवाई थी। उमेश पाल शूटआउट केस के बाद आबिद चिकन मटन शॉप बंद हो गई थी।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को अवैध बताकर ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था, लेकिन ध्वस्तीकरण ना होने के चलते दोबारा दुकान खुल गई थी।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को दोबारा सील कर दिया है। बताते चलें कि उमेश पाल शूटआउट केस में फरार गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

उमेश पाल हत्याकांड में बम की बारिश करते सीसीटीवी कैमरे में गुड्डू मुस्लिम की तस्वीरें कैद हुई थीं‌। उमेशपाल शूट आउट के बाद चांदनी भी घर छोड़कर फरार है।

उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। 

इस मामले में नामजद मुख्य आरोपियों में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को चिकित्सा जांच के लिए ले जाते समय काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई।