राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग दक्षिण भाग के द्वारा चैत्र महोत्सव/होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक डा० अविनाश श्रीवास्तव थे, और संचालन भारत तिब्बत सहयोग मन्च के प्रान्तीय मंत्री और माधव नगर के नगर संघ चालक विजय कुमार पाण्डेय ने किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग दक्षिण भाग के द्वारा चैत्र महोत्सव/होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रयागराज, 31 मार्च।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक डा० अविनाश श्रीवास्तव थे, और संचालन भारत तिब्बत सहयोग मन्च के प्रान्तीय मंत्री और माधव नगर के नगर संघ चालक विजय कुमार पाण्डेय ने किया।

विशिष्ट अतिथि संघ के माननीय विभाग संघ चालक और केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह और संघ के माननीय भाग संघ चालक डॉ गोपाल अग्निहोत्री थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय अतिथियों  के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

समारोह में फूलों की होली की पृष्ठभूमि में गायन की विभिन्न विधाओ में पारंगत कलाकारों  ने अपनी गायकी के द्वारा दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।

सुप्रसिद्ध गायक श्री मनोज गुप्त, प्रयाग संगीत समिति से संगीत प्रभाकर की शिक्षा प्राप्त श्री अवनीश प्रताप सिंह, श्री नृपेन्द्र प्रताप सिंह,  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से संगीत के छात्र श्री अविनाश सिंह, संस्कार भारती से भारती पांडेय, फगुआ गायन में निपुण श्री भारतेन्दु पाठक और श्री गुफ्तेश्वर नाथ पांडेय आदि ने अपने गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों  के साथ कुछ गणमान्य अतिथियो को भी पारंपरिक पगड़ी पहनाकर  सम्मानित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री आदित्य जी, सह विभाग कार्यवाह श्री आशीष जी, संघ के  विभाग सेवा प्रमुख और कायस्थ पाठशाला  ट्रस्ट के महा सचिव श्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव, विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री अजय सिंह, विभाग कुटुंब प्रबोधन  संयोजक श्री नरेन्द्र जी, स्वयं सेवी संस्था सुमंगलम के संस्थापक और संयोजक श्री अरविन्द जी, भारतीय जनता पार्टी के महा नगर अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्र, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री पुनीत वर्मा, संघ के भाग प्रचारक श्री आकाश जी और भाग कार्यवाह श्री मनोज जी आदि थे।

कार्यक्रम के अन्त में मंचासीन अतिथिगण ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव  से ऊपर उठ कर समाज को संगठीत करने  और भारत की राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का सन्देश दिया।

माननीय भाग संघ चालक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम की व्यवस्था और आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के श्री प्रेम नारायण केशरवानी, पूर्व सभासद श्री अमरजीत सिंह, माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गण श्री उग्रसेन कुमार पांडेय, श्री राम तिवारी, श्री संजीव सिंह, श्री सन्तोष मिश्र, श्री नन्द किशोर, श्री जितेन्द्र पाल सिंह, श्री भावेश राय, श्री अजय सिंह, श्री विक्रम, श्री भारतेन्दु पाठक, श्री प्रशांत सिंह सोम, डॉ कमलेश चौबे, डॉ पंकज उपाध्याय, धनंजय सिंह, गिरजेश त्रिपाठी, श्री शिव प्रकाश श्री अजय जी नगर सामाजिक समरसता प्रमुख, श्री राजीव रंजन आदि का विशेष सहयोग रहा।