देवेश नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में 'लैंप लाइटिंग सेरिमनी' सम्पन्न।

प्रयागराज के निकट कौशांबी रोड पर स्थित 'देवेश हेल्थकेयर फाउंडेशन' द्वारा संचालित और डॉक्टर यूसी द्विवेदी द्वारा स्थापित 'देवेश नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज' मैं लैंप लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

देवेश नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में लैंप लाइटिंग सेरिमनी

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, 14 मई।

प्रयागराज के निकट कौशांबी रोड पर स्थित 'देवेश हेल्थकेयर फाउंडेशन' द्वारा संचालित और डॉक्टर यूसी द्विवेदी द्वारा स्थापित 'देवेश नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज' मैं लैंप लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूज्य संत श्री हरि चैतन्य ब्रह्मचारी (टीकरमाफी आश्रम) ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में नर्सेज के द्वारा की जाने वाली सेवा का सर्वाधिक महत्व है। उनकी उपस्थिति के बगैर चिकित्सकों का सेवा कार्य अपूर्ण रह जाता है।

उन्होंने कहा कि ‌डा० यूसी द्विवेदी प्रयागराज में अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा के लिए जाने जाते हैं। अब अपने इस पैरामेडिकल संस्थान के माध्यम से बड़ी संख्या में योग्य एवं कुशल नर्स तैयार करेंगे। 

पूज्य ब्रह्मचारी जी ने कहा कि मैं इस संस्थान के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। 

डॉक्टर यूसी द्विवेदी ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस संस्थान में प्रशिक्षित नर्स तैयार करके वे निश्चित रूप से अपने उद्देश्यों में सफल होंगे। 

इस अवसर पर पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा० शक्ति कुमार पाण्डेय, कमलाकांत पाण्डेय एकेडमी के संस्थापक सुशील कुमार पाण्डेय, मनो राज मिश्रा, घनश्याम पाण्डेय, डॉ आशुतोष द्विवेदी, सचिन यादव, श्रीमती मंजू द्विवेदी, राम यज्ञ द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। 

संस्थान के निदेशक डॉ अनूप द्विवेदी ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।