इंटरनेट सर्विस पर प्रतिबंध की वजह ठहर गई प्रयागराज और कौशांबी में जिंदगी

अराजकतत्व माहौल को बिगाड़ न सकें इसके लिए इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई। इंटरनेट बंद होने से जिंदगी जैसे ठहर सी गई। रविवार का दिन होने के कारण स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि बंद होने से राहत रही, लेकिन यूपीआई पेमेंट और ऑनलाइंट ट्रांजेक्शन, मोबाइल रीचार्ज और सोशल मीडिया की सेवाएं प्रभावित हो गईं। एटीएम काम न करने के कारण लोग पैसा निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते रहे।
 
इंटरनेट सेवा स्टॉप

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रयागराज, 17 अप्रैल:- माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शहर में अघोषित लॉकडाउन लग गया। प्रयागराज और कौशांबी में इंटरनेट सेवाएं बंद हो गईं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नेट सर्विस बंद होने के कारण मोबाइल से सोशल मीडिया के एप्लीकेशन नहीं खुले। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, टिकट बुकिंग, यूपीआई पेमेंट आदि भी ठप हो गई। बताया जा रहा है कि इंटरनेट सर्विस पर प्रतिबंध सोमवार को भी लागू रहेगा।

अराजकतत्व माहौल को बिगाड़ न सके इसलिए बंद है इंटरनेट सेवा- माफिया भाइयों की हत्या के बाद शहर के कई इलाकों में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। अराजकतत्व माहौल को बिगाड़ न सकें इसके लिए इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई। इंटरनेट बंद होने से जिंदगी जैसे ठहर सी गई। रविवार का दिन होने के कारण स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि बंद होने से राहत रही, लेकिन यूपीआई पेमेंट और ऑनलाइंट ट्रांजेक्शन, मोबाइल रीचार्ज और सोशल मीडिया की सेवाएं प्रभावित हो गईं। एटीएम काम न करने के कारण लोग पैसा निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते रहे।

आज भी ठप रहा सकती है इंटरनेट सेवा- लोगों की परेशानी अभी दूर नहीं होने जा रही। इंटरनेट सेवा सोमवार को भी ठप रह सकती है। यानी ई-मेल, व्हाट्सएप की सुविधा सोमवार को भी नहीं उपलब्ध होगी। तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से सोमवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा ठप करने का आदेश दिया गया है। डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि अफवाहों की वजह से माहौल न बिगड़े इसलिए यह कदम उठाया गया है। स्थिति सामान्य होते ही सेवा बहाल कर दी जाएगी। बीएसएनएल के महाप्रबंधक का कहना है कि डीएम के निर्देश पर कौशाम्बी में भी इंटरनेट सेवा बाधित की गई है।