उमेश पाल हत्याकांड में अब अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी आरोपी बनाई गई।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज कुछ दिन पहले ही सामने आया था, जिसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम आयशा के मेरठ स्थित घर में देखा गया था। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

उमेश पाल हत्याकांड में अब अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी आरोपी बनाई गई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज, 9 अप्रैल।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज कुछ दिन पहले ही सामने आया था, जिसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम आयशा के मेरठ स्थित घर में देखा गया था। 

उसकी मुलाकात आयशा और उसके डॉक्टर पति अखलाक अहमद से हुई थी। दोनों ने गुड्डू के फरार होने में उसकी मदद भी की थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आयशा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे नामजद किया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। 

पुलिस को जानकारी मिली थी कि गुड्डू मुस्लिम से मिलने के बाद अगले ही दिन आयशा नूरी अपनी बेटी उजनिला नूरी के साथ प्रयागराज पहुंच गई थी। 

उसने भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। उसका कहना था कि उसके दोनों भाई अतीक अहमद और अशरफ बेकसूर हैं और उनकी जान खतरे में है।

उधर, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। 

बताते चलें कि 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में माफिया अतीक, उसका भाई अशरफ और बेटों सहित पत्नी शाइस्ता पर भी केस दर्ज करवाया गया था।