"मतदाता जागरूकता अभियान" के क्रम में संगोष्ठी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान् विजय जी, माननीय नगर संघचालक, माधव नगर,प्रयाग दक्षिण नें किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

"मतदाता जागरूकता अभियान" के क्रम में संगोष्ठी।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रयागराज, 15 मई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान् विजय जी, माननीय नगर संघचालक, माधव नगर,प्रयाग दक्षिण नें किया।

आज (दिनाँक-15/05/2024 को) सायंकाल, "प्रबुद्धजन संवाद गोष्ठी" का आयोजन "प्रबुद्ध मंच प्रयागराज" के तत्वावधान में किया गया।

यह कार्यक्रम श्री नागेन्द्र कुमार पाण्डेय जी(स्थायी अधिवक्ता, उ०न्या० प्रयागराज) के आवास( अय्यप्पा नगर, सैनिक कॉलोनी,  धूमनगंज, प्रयागराज ) पर किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री रासबिहारी जी (सह- प्रांत कार्यवाह, काशी प्रांत) का पाथेय उपस्थित प्रबुद्धजनों को प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर विषय-प्रवेश श्रीमान् श्यामसुंदर जी नें एवं अतिथि-परिचय श्रीमान् संदीप जी नें कराया।