श्री ओमप्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज अयोध्या धाम को 'जगद्गुरु रामानुजाचार्य' की उपाधि से अलंकृत किया गया।

वेदांत देशिक आश्रम माघ मेला प्रयागराज में समस्त जगद्गुरुओं, महंतों और सन्यासियों ने मिलकर श्री ओमप्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज अयोध्या धाम को जगदगुरु रामानुजाचार्य उपाधि से अलंकृत किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज


श्री ओमप्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज अयोध्या धाम को 'जगद्गुरु रामानुजाचार्य' की उपाधि से अलंकृत किया गया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज 

प्रयागराज, 21 फरवरी।

वेदांत देशिक आश्रम माघ मेला प्रयागराज में समस्त जगद्गुरुओं, महंतों और सन्यासियों ने मिलकर श्री ओमप्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज अयोध्या धाम को जगदगुरु रामानुजाचार्य उपाधि से अलंकृत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रयागराज के अनंत विभूषित श्रीमद्जगतगुरु स्वामी घनश्याम आचार्य ने किया तथा श्री मानस किंकर महाराज को अन्य उपस्थित समस्त जगद्गुरुओं ने तिलक करके व शाल ओढ़ाकर जगतगुरु की उपाधि प्रदान की। 

इस अवसर पर जगतगुरु श्री कृष्णाचार्य, श्री अवधेशाचार्य, गरुणध्वजाचार्य बद्रीनाथ उत्तराखंड, डा. कौशलेंद्राचार्य आदि बड़ी संख्या में संत जगद्गुरु पीठाधीश्वर और जन मानस उपस्थित हुए।

इस धर्मसभा का संचालन अखिल भारतीय रामानुज सम्प्रदाय के अध्यक्ष श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज प्रयागराज ने किया। 

उल्लेखनीय है कि इस वैष्णव परम्परा में महान संत रामानुजाचार्य, केशवाचार्य, मधवाचार्य आदि ने भारतवर्ष में सत्य सनातन की धर्मध्वजा को लहराया है।