उमेश पाल की वो चिट्टी, आखिर क्या लिखा था उसमें....

 
/ 3

उमेश पाल के अपहरण मामले में आज कोर्ट ने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार देते हुए आजीवन करावास की सजा सुनाई है। एक अर्से उमेश पाल को न्याय मिला है, बता दें कि ये वो चिठ्ठी है जिसके आधार पर उमेश पाल का मुकदमा दर्ज हुआ था।

/ 3

उमेश की इस चिठ्ठी के आधार पर उनका मुकदमा दर्ज हुआ था, इस चिट्ठी में उमेश ने बताया था कि अतीक उस गाड़ी में खुद बैठा था जिसमें उसे अपहरण करने के बाद रखा गया था। इस चिठ्ठी में उमेश पाल ने साफ लिखा हुआ है कि बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या सांसद अतीक अमहद और उसके भाई अशरफ द्वारा कराई गई है। जिसके वो चश्मदीद गवाह हैं।

/ 3

उमेश ने चिठ्ठी में लिखा कि उसे रोज धमकी दी जाती थी, 28 फरवरी 2006 को उसका अपहरण कर लिया गया। दिनेश पासी और अंसार बाबा ने उसे जबरन पिस्तौल के दम पर गाड़ी में बैठाया। उस गाड़ी में पहले से ही अतीक अहमद और तीन लोग बंदूक लिए बैठे थे।

/ 3

आपको बता दे कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में जब उमेश अपने एक केस की पैरवी कर वापस घर लौट रहे थे, तभी इस दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

From around the web