यूपीपीएससी ने 100 और विषय विशेषज्ञों को किया पैनल से बाहर, जानिए वजह

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज, 04 जुलाई:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 100 विषय विशेषज्ञों को बाहर कर दिया है। यूपीपीएससी की साल भर में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है। इसके पहले आयोग ने 22 अगस्त 2022 को 80 विषय विशेषज्ञों को अपने पैनल से बाहर किया था। यह कार्यवाही विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने पर की गई, आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने कहा कि आगे भी समीक्षा जारी रहेगी।
आयोग अपनी भर्ती परीक्षाओं को गुणवत्तापूर्ण करवाने के लिए देश भर से विभिन्न विषय विशेषज्ञों को अपने पैनल में शामिल करता है। इसके लिए समय-समय पर ऑनलाइन आवेदन जारी किए जाते है। इनकी सेवाएं प्रश्नपत्र बनाने, मॉडरेशन, उत्तरपुस्तिकाओ के मूल्यांकन में और इंटरव्यू आदि में ली जाती है। समय-समय पर इनके कार्यो की समीक्षा भी होती है। पिछले कुछ वर्षों में प्रश्नों के विवाद के चलते प्रतियोगी छात्रों ने गलत प्रश्न पूछने वाले विशेषज्ञों को बाहर करने की मांग की थी।