एक साथ 4 लोगों की नृशंस हत्या के मामले में कोर्ट ने दिए कड़े आदेश

कोर्ट ने तत्कालीन एसपी समेत 3 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विस्तृत जांच के लिए आदेश।
 
अमेठी

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

अमेठी, 19 मई:- यूपी के जनपद अमेठी में बहुचर्चित गुंगुवाछ हत्याकांड में न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक समेत, कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत शुक्ला तथा हत्याकांड की जांच करने वाले इंस्पेक्टर परशुराम ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विस्तृत जांच के दिए आदेश। आदेश की प्रति मुख्य सचिव गृह, आईजी जोन लखनऊ व डीआईजी अयोध्या रेंज को भेजने का भी आदेश दिया है।

तीनों पुलिस अफसरों के खिलाफ कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज करने संबंधी आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कोर्ट ने माना कि चार लोगों की जघन्य हत्याकांड में नियमों की उड़ाई गई थी धज्जियां नीचे से ऊपर तक पुलिस अफसरों की मिलीभगत से जमकर हुआ था जांच में खेल।