राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ के पोस्ट कोविड परामर्श केंद्र पर 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ।

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव और विभाग प्रचारक प्रतोष ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके अभियान का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ के पोस्ट कोविड परामर्श केंद्र पर 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 1 जून।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ के पोस्ट कोविड परामर्श केंद्र पर 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ। पहले दिन 194 युवकों का टीकाकरण हुआ।

इस अवसर पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव और विभाग प्रचारक प्रतोष ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके अभियान का शुभारंभ किया।

जिला कार्यवाह डॉक्टर सौरभ पांडेय ने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर व्यापक जन जागरूकता और तैयारी की गयी है।

टीकाकरण केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी प्रकार की व्यवस्था में लगे रहे। टीकाकरण को लेकर उत्साह के कारण आने वाली भीड़ को भी नियंत्रित करने में कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइज करने का कार्य भी कार्यकर्ताओं ने किया। युवाओं में टीकाकरण को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुविधा पूर्वक टीका लगाने की संपूर्ण व्यवस्था की गयी है। युवाओं ने भी टीका लगवाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया।

संघ के जिला कोविड प्रभारी प्रभाशंकर पांडेय ने बताया कि संगठन द्वारा अन्य प्रकार के सेवा कार्य जिसमें भोजन वितरण, थर्मल स्कैनिंग, मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन, रक्त परीक्षण, ओपीडी, टेलीमेडिसिन आदि पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

इस अवसर पर मुरलीधर केशरवानी, नितेश खंडेलवाल, कार्तिकेय, शिवशंकर सिंह, कृष्णकांत मिश्र, डॉ अखिलेश पांडेय, अभिलाष, डॉ राकेश सिंह, अशोक शर्मा, शिशिर खरे, दिनेश अग्रहरि, राजेश जायसवाल, शीतांशु ओझा, प्रभात मिश्र, राजेश मिश्र, अंकुर, सर्वोत्तम, संजीत शुक्ल, अमितदेव, प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह , राजनारायण सिंह, अतिथि शर्मा आदि उपस्थित रहे।