एक तरफा प्यार के चलते दसवीं की छात्रा को मारी गोली, खुद को भी युवक ने गोली से उड़ाया
युवक ने किशोरी की गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस हादसे में युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
Sun, 29 Jan 2023

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
अमरोहा, 29 जनवरी:- यूपी के जनपद अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में दिल्ली लखनऊ रेल लाइन पर भानपुर फाटक के निकट एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार के चलते किशोरी को गोली मार दी। इतना ही नहीं युवक ने किशोरी की गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस हादसे में युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया। जबकि छात्रा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा शहर के ही एक निजी इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा थी और वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी।