अतीक हाय-तौबा मचायेगा तो डिसबैलेंस हो सकता है ड्राइवर, पलट सकती है गाड़ी
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
अमरोहा, 26 मार्च:- यूपी के अमरोहा मे योगी सरकार मे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का अतीक अहमद को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है, दरअसल मंत्री ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने को लेकर बयान दिया था जिस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि "सीएम योगी ने अपने मंत्री को पहले ही बता दिया होगा कि गाड़ी कहां और कब पलटेगी" वहीं जब पत्रकारों ने जेपीएस राठौर से अखिलेश के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- अपराधियों और माफियाओं को कैसे नियंत्रित करना है मुख्यमंत्री जी को अच्छी तरह से आता है, अपराध और अपराधियों को बढ़ावा देना यह काम समाजवादी पार्टी के नेता करते रहे हैं, जहां तक गाड़ी पलटने की बात है, अगर कोई अपराधी माफिया गिरफ्त में आ जाता है पुलिस कि तो गाड़ी मे शांति से बैठा रहे।
ताकि वो सुरक्षित तरीक़े से जेल पहुंच जाएं वो अगर हाय तौबा मचाएगा गाड़ी से कूदने भागने की सोचेगा तो, उसके बाद डिसबैलेंस हो सकता है ड्राइवर, तो गाड़ी पलट सकती हैं। तो इस तरह से अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कार्रवाई कर रही है, और अपराधी माफिया अगर पाताल लोक में भी छुपे होंगे तो तो उनको निकालने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार और यूपी पुलिस करेगी। दरअसल सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर आज शाम धनौरा के चीनी मिल मे UPCB की ई-लॉबी का उद्घाटन करने पहुंचे थे।