आठ साल की मासूम को बिस्किट का लालच देकर दरिंदे ने की दरिंदगी, चीखने-चिल्लाने पर घोट दिया गला

मासूम बच्ची अपने खेत में बकरी चरा रही थी, दरिंदे ने भोली-भाली मासूम को बिस्किट का लालच देकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके चीखने-चिल्लाने पर गला घोट के मार दिया, इसके बाद वह खुद परिजनों के साथ बच्ची को ढूंढने में लग गया। जब परिजन उसके यहां पहुंचे, जहां शव पड़ा हुआ था। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने शव को दूसरे खेत में पहुंचा दिया था।
 
Crime

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

औरैया, 27 मार्च:- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दिल दहला देने वाली वालदात सामने आई है, जहां पर एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची अपने खेत में बकरी चरा रही थी। अचानक लापता हो गई, बच्ची के अचानक लापता होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वॉड की मदद से मासूम को तलाशना शुरू किया, पुलिस ने शक के आधार पर 9 लोगों की सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के दौरान एक ने दुष्कर्म की वारदात को स्वीकार किया है, पुलिस ने निशानदेही के आधार पर बच्ची का शव भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

पूरा मामला- हैरान कर देने वाला यह मामला औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर का है, बच्ची का शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि बच्ची शनिवार सुबह से लापता थी। इसकी जानकारी स्वयं माता-पिता को शाम को हो पाई, पुलिस को उन्होंने देर रात 11:00 काफी खोजने के बाद सूचना दी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई, घटना को देखते हुए गांव के ही 9 लोगों से पूछताछ की थी। पूछताछ में एक अभियुक्त ने दुष्कर्म किए जाने की बात स्वीकार की है।

बिस्किट का लालच देकर की दरिंदगी- पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी गौतम उसी गांव का रहने वाला है, भोली-भाली मासूम को बिस्किट का लालच देकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके चीखने-चिल्लाने पर गला घोट के मार दिया, इसके बाद वह खुद परिजनों के साथ बच्ची को ढूंढने में लग गया। जब परिजन उसके यहां पहुंचे, जहां शव पड़ा हुआ था। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने शव को दूसरे खेत में पहुंचा दिया था, आरोपी की निशानदेही से शव को बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, इस मामले पर आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई मामला है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।