संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से दलित महिला का घर स्वाहा

बहन की शादी का सामान व घर ग्रहस्थी जलकर राख,हरदी के पत्तेपुरवा की घटना 
 
global bharat news
बहराइच। घाघरा की कटान में अपना घर जमीन गंवाने के बाद बांध  किनारे झोपड़ी बना कर रह रही दलित महिला का घर संदिग्ध परिस्थितियों में जल गया। आगजनी के चलते घर गृहस्थीं का सारा सामान व  उसके बहन की शादी के लिए घर में रखा सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। पीड़िता ने मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को  नामजद कर घर जलाने का आरोप लगाते हुए हुए थाने में तहरीर दी है गौरतलब हो  कि तहसील महसी के ग्राम मुरौवा की मूल निवासिनी उमा देवी पुत्री बदलू राम का घर कई वर्षों पूर्व घाघरा कटान में समाहित हो गया था । जिसके बाद वह थाना हरदी अंतर्गत फतेहपुरवा में बांध के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही थी।  बीती रात्रि   उसका घर अचानक जल गया । घर में रखा चालीस हजार रुपया भी  उठा ले जाने का आरोप है। पीड़िता आंगनबाड़ी कार्यकत्री है तथा उसकी बहन पंचायत सहायक है । उसकी बहन की शादी आगामी दिनों में होने वाली थी।  जिसके चलते शादी का सामान भी घर में रखा था वह भी आगजनी की भेंट चढ़ गया।   पीड़िता आंगनबाड़ी कार्यकत्री है तथा उसकी बहन पंचायत सहायक है । पीड़िता बीएलओ का काम भी करती है । जिसके चलते  उसके सरकारी कागजात भी आग में स्वाहा हो गए।  मामले में पीड़िता ने  थाना हरदी में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी है । मामले में थाना प्रभारी हरदी ने बताया कि पीड़िता का आरोप लगाने वाले व्यक्ति के साथ जमीन बैनामा को लेकर पैसों का लेनदेन का  मामला था।  मामले में जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस भेजी गई थी।  जो सत्यता होगी उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।