बांदा मे चैन स्नैचिंग करने वाली कौशाम्बी की 5 महिलायें गिरफ्तार

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
बांदा, 26 सितंबर:- थाना जसपुरा पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाली अन्तर्जनपदीय महिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 महिलाओं को सोने की चेन और कई मंगलसूत्रों समेत गिरफ्तार किया है। चैन स्नैचर इस महिला गिरोह ने थाना जसपुरा क्षेत्र के झंझरीपुरवा में रविवार को लगे मेले में कई महिलाओं के साथ चैन-स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। लोगों की शिकायत पर जसपुरा पुलिस फौरन हरकत मे आई, और त्वरित कार्यवाही करते हुए चैन-स्नैचिंग करने वाली 05 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित महिलायें भीड़भाड़ वाले स्थानों, मेलों, मन्दिरों आदि स्थानों पर चैन-स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देती थी। रविवार को झंझरीपुरवा मेले से महिलाओं के 09 मंगलसूत्र और 01 चैन चोरी किया था, जिन्हे पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया। एएसपी बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस मामले मे मु0अ0सं0-132/23 धारा 379/411 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कौशाम्बी जिले की सुरजी, देवकली, गमली, छोटकी और सम्पतिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।