हनीट्रैप कांड की मास्टरमाइंड राहिला बानो के कातिलाना हुस्न की कहानी,कैसे गई थी युवक की जान

मृतक सर्राफा व्यापारी ने आत्महत्या करने से पहले कई पन्नो का सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमे कई नाम थे आज उसी के चलते 2 लोगो को जेल भेजने की कार्यवाही जारी अब देखने वाली बात ये होगी कि अन्य लोगो को पुलिस कब जेल भेजेगी
 
Global Bharat news

         ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

बाँदा ,6 मई 2022।शहर के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में सराफा व्यवसाई की फांसी लगाकर मौत के मामले में पुलिस ने आज दो आरोपित महिला राहिला बेगम और युवक शादाब को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया वहां से वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया।

मृतक सर्राफा व्यापारी ने आत्महत्या करने से पहले कई पन्नो का सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमे कई नाम थे आज उसी के चलते 2 लोगो को जेल भेजने की कार्यवाही जारी अब देखने वाली बात ये होगी कि अन्य लोगो को पुलिस कब जेल भेजेगी

न्यायालय में पेश होने के दौरान आरोपी महिला राहिला ने मीडिया को बताया कि हम लोगों को फर्जी फंसाया गया है।आरोप लगाया है कि इस मामले में उसके भाई का हाथ है क्योंकि शैलेश जडिया गंदी हरकत करने की कोशिश की थी जिसकी शिकायत हमने उसके भाई से की थी।उन लोगों ने अपने भाई को जलील किया है तब मरा है।झूठा इल्जाम लगाया है हम लोगों पर।

शादाब ने आरोप लगाया है की पुलिस इस मामले में ठीक से जांच नहीं कर रही है एक तरफा कार्रवाई कर रही है। पुलिस हम लोगों की बात नहीं सुन रही है।