बुंदेलखंड में बनने वाली तोपें गरजेंगी तो पाकिस्तान अपने आप गायब हो जाएगा- सीएम योगी

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
बांदा, 18 फरवरी:- बुंदेलखंड विकास से पीछे नहीं रहेगा, लखनऊ ग्लोवल इंवेस्टर समिति कार्यक्रम में 35 लाख करोड़ प्रस्ताव आए जिसमें साढे चार सौ करोड़ रुपये केवल बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रस्ताव आए। सारा धन बुंदेलखंड में ही उपयोग किया जाएगा, बुंदेलखंड के विकास के लिए सारे इंवेस्टरों द्वारा उद्योग लगाने से बेरोजगारों को रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त होगा। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कालिंजर महोत्सव के उद्घाटन के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब मै बुंदेलखंड आया तो यहां लोगों को पानी की बड़ी समस्या थी, लोग पानी के लिए तरस रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही हैं जिससे अब लोगों के घर-घर पानी पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा जोड़ने के बाद जब परियोजनाओं का काम पूरा हो जाएगा तो बुंदेलखंड स्वर्ग हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कालिंजर महोत्सव उद्घाटन के दौरान 133 परियोजनाओं का लोकार्पण और 169 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुल 665.26 करोड़ की लागत की कुल 302 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। कालिंजर से पहले प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप मूर्ति का अनावरण किया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहर में ही महाराज खेत सिंह खंगार जी की मूर्ति का अनावरण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप मूर्ति अनावरण के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप युवाओं के लिए पे्ररणा श्रोत है। 27 वर्ष के उम्र में इनके पिता का निधन हो गया था। महाराणा प्रताप ने 36 से 40 वर्ष के बीच जो लड़ाई योजनाबद्ध लड़ी है उन्होंने मेवाड़ और चित्तौड़ को कब्जे में लेकर अकबर जैसे योद्धाओं को पराजित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से युवा पीढ़ी को पे्ररणा मिलती है जो देश के लिए जीते है।
विपक्ष को लिया आड़े हाथ- कालिंजर महोत्सव जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जातिवाद के नाम से जो लोग परिवार वाद को बढ़ावा देने में लगे हुए थे उन्होंने बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है। उन्होंने जनसभा में लोगों से कहा कि बुंदेलखंड में ऐसे लोगों की काली छाया न पड़ने पाए। उन्होंनेे कहा कि यह लोग पहले भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पेयजल योजना जैसी तमाम योजनाओं को चालू करा सकते थे लेकिन जातिवाद, परिवारवाद की सरकार चलाने वाले बुंदेलखंड का विकास नहीं बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनपद बांदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 88 हजार 457 लोगों को आवास दिए हैं। 13 हजार 171 आवास कस्बों, गांवों में और 634 परिवार को मुख्यमंत्री आवास दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार में किसी भी भेदभाव से हटकर सभी वर्गों के हितों में उनके विकास के लिए योजनाएं चला रही हैं। किसान सम्मान निधि योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाद योजना, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं आदि चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट दिया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों के आग्रह को नहीं रोक पाया- मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों के बुलावे को मै नहीं टाल सका। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और चित्रकूट-बांदा सांसद आरके पटेल ने कहा कि जिले की जनता चाह रही है कि भव्य महाराणा प्रताप चौक के सुंदर मूर्ति और कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन आप द्वारा किया जाए। मुख्यमंत्री ने बड़े ही प्रशन्नतापूर्वक मंच में बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जनता का प्यार और मनो भावनाओं को रोक नहीं पाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के आग्रह के कारण महाराज नीलकंठेश्वर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। युवाओं की पे्ररणा श्रोत महाराणा प्रताप मूर्ति का अनावरण करने के बाद जनपद की जनता से रूबरू होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।