सोशल मीडिया से नवयुवको को अपने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर करती थी ब्लैकमेलिंग

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
बरेली, 01 जुलाई:- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक और हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर युवती अनजान लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद वह ब्लैकमेल करती थी, इस तरह ब्लैकमेलिंग में महिला ने लाखों रुपए ठगे हैं। बरेली पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से लाखों रुपए ऐंठने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस मामले में पता चला है कि हनी ट्रैप गिरोह ने कई दरोगा और राजनेताओं को भी अपना शिकार बनाया था।
सोशल मीडिया साईट्स से नवयुवकों को बनाती थी निशाना- युवती पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट और इंस्टाग्राम पर फॉलो करती थी। उसके बाद नव युवकों को दोस्त बनाकर एकांत जगह में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करती थी। इसी बीच, उसका दोस्त मोबाइल से वीडियो बना लेता था, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती ब्लैकमेल करना शुरू करती थी। युवती अभी तक 3 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। उसने एक युवक से पैसे और मोटरसाइकिल भी ले लिया। पुलिस में जब इस मामले की शिकायत दर्ज हुई तो इस मामले की जांच शुरू हुई। युवती को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस युवती के दोस्त की तलाश कर रही है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया- बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पूनम मौर्या अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर नव युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे दोस्ती करती थी। फिर वह नव युवकों को अश्लील फोटो भेजा करती थी, इसके बाद एकांत जगह में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करती थी। इसी बीच उसका दोस्त दिलशाद फोटो और वीडियो बना लिया करता था। फिर पीड़ित को अश्लील फोटो वीडियो भेज कर पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी जाती थी। साथ ही फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती। युवती 50 हजार से एक लाख रुपये तक मांगती थी, पैसे न देने पर फोटो और वीडियो को वायरल किए जाने की धमकी दी जाती। इस तरह से युवती ने 3 लोगों को अपना शिकार बनाया है।
पुलिस ने किया हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़- एक युवक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, उसका आरोप है कि युवती और उसके दोस्त ने मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे ले लिए हैं। इसके बाद भी उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है, इस हनी ट्रैप मामले में कुछ और लोगों ने भी बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, उसके साथ रहने वाला दिलशाद की पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले शहर के थाना बारादरी क्षेत्र में हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। यह महिला गिरोह बरेली तथा अन्य जिले के पुलिसकर्मी राजनेताओं और व्यापारियों को अपना शिकार बनाया करता था। लोगों से मोबाइल के द्वारा घर में बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम लिया करता था। एक दरोगा को भी अपना शिकार बनाया था, पुलिस ने पूरी गिरोह का भंडाफोड़ कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी गिरोह की सरगना महिला तथा अन्य आरोपी भी फरार चल रहे हैं।