यूपी की आपातकालीन सेवाएं स्वंय ही संकट में : अखिलेश यादव

फायर ब्रिगेड को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल। अखिलेश यादव का तंज यूपी की आपातकाल सेवाएं स्वंय संकट में हैं।
 
GLOBAL BHARAT NEWS
     Global Bharat News
www.globalbharatnews.com

चंदौली यूपी।
फायर ब्रिगेड को धक्का लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सदर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में आग लगने के दौरान पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि " भाजपा के धक्कामार राज में जनता के लिए बनी यूपी की आपातकालीन सेवाएं खुद संकट में हैं। ये स्वयं जनता के सहारे हैं। ये कैसा विरोधाभास है।" दरसल भिखारीपुर गांव में आग लगने से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी। सूचना के काफी देर बाद जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो लेकिन वह खेत में धंस गयी। जिसके बाद पीड़ित किसानों और पुलिसकर्मियों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को धक्का देकर किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं पीड़ित किसानों ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तो शायद नुकसान कम हो सकता था।