कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल , 12 डिब्बे पटरी से उतरे

यूपी बिजली संकट के बीच कोयले से लदी मालगाड़ी इटावा में डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर पर डिरेल..
 
global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

इटावा ,30 अप्रैल।  डीएफसी रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी हुई डिरेल,सत्तर से ज्यादा डिब्बे पटरी आए उतरकर पलटे,डीएफसी रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात बाधित,रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद,भरथना के पास हुआ हादसा।

मिली  जानकरी के अनुसार शनिवार सुबह कोयला लादकर नई दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी  न्यू इकदिल स्टेशन से पहले डिरेल हुई। इस बीच मालगाड़ी के तकरीबन 12 वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी के साथ डीएफसी रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कानपुर से नई दिल्ली जा रही थी 

माल भाड़ा परिवहन को लेकर रेलवे की ओर से डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें पहले चरण की बिछाई जा चुकी लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन बीते वर्ष से शुरु है। शनिवार को न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दूधी गांव के पास कोयला से लदी मालगाड़ी तेजी से गुजर रही थी। यहां से गुजरने के दौरान ही वैगन पटरी से उतर गई।

इसके बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ कुछ डिब्बे आगे की ओर चले गए जबकि पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम वहां तकनीकि टीम के साथ पहुंचे। आनन फानन में कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन को भी मंगवाया गया। हालांकि इस बीच मौके पर मौजूद इकदिल स्टेशन के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले में जांच जारी है