फतेहपुर-सिपाही ने शादी के पहले किया मंगेतर से रेप ,गोदभराई के दिन किया शादी से इंकार-कहा-दर्ज़नो से लड़कियों से है अफेयर
यूपी के फतेहपुर में सिपाही ने शादी के पहले किया मंगेतर से रेप ,गोदभराई के दिन किया शादी से इंकार-कहा-दर्ज़नो से लड़कियों से है अफेयर। सिपाही पर अश्लील वीडियो बनाने का भी है आरोप ,सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज़ शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश में खाकी दागदार हुई है. पुलिसकर्मी पर रेप समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को 8 दिसंबर को प्रार्थना पत्र दिया था. पिता ने बताया कि बेटी की शादी एक साल पहले सिपाही अनमोल यादव से तय की थी. लदिगंवा थाना ललौली निवासी अनमोल यादव की तैनाती जालौन के थाने में है. उन्होंने वर पक्ष को बरीक्षा कार्यक्रम में दो लाख कैश भी देने की बात कही.
यूपी पुलिस की खाकी दागदार
पिता ने बताया कि शादी तय होने के बाद अनमोल यादव का घर आना जाना शुरू हो गया. मंगेतर से मुलाकात करने सिपाही स्कूल भी जाता था. आरोप है कि इस बीच उसने बेटी के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. अश्लील वीडियो भी बनाकर रख लिया. अनमोल यादव 22 नवंबर को छुट्टी पर मंगेतर से मिलने घर आया. परिवार गोद भराई के लिए खरीदारी करने चौक बाजार गया हुआ था. घर पर बेटी के अकेला होने का फायदा उठाकर अनमोल यादव ने एक बार फिर रेप की घटना को अंजाम दिया. जाते-जाते शादी की बात से मुकर गया.
सिपाही पर रेप का मामला दर्ज
उसने धमकी दी कि बताने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. घर पहुंचने पर बेटी ने परिवार को आपबीती बताई. परिवार ने अनमोल यादव से बात करने का फैसला लिया. उसने रुपये को वापस करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. पीड़ित युवती ने भी सिपाही अनमोल यादव के कुकर्मों की पुष्टि की है. उसने बताया कि घर पर अक्सर रेप करता रहा. अनमोल यादव ने अश्लील वीडियो भी बना ली थी.
अब शादी से इंकार कर रहा है. विरोध करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी है. कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ रेप सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक अनमोल यादव सिपाही के पद पर तैनात है. अनमोल यादव युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा और अब शादी से मना कर दिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.